आज का पंचांग, 24 सितंबर 2022: जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल
आज का पंचांग – आज 24 सितंबर दिन शनिवार है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज मासिक शिवरात्रि है. आज व्रत रखने और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने की परंपरा है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को यह व्रत रखा जाता है. शिवरात्रि के दिन आप कभी भी पूजा कर सकते हैं, हालांकि इस दिन रात्रि के प्रहर की पूजा विशेष मानी जाती है. कई लोग चार प्रहर की पूजा करते हैं. शिव जी को प्रसन्न करने के लिए गंगाजल, बेलपत्र, गाय का दूध, फूल, शक्कर, भस्म, चंदन आदि अर्पित कर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिएा. वहीं माता पार्वती को अक्षत्, सिंदूर, फूल, फल, श्रृंगार सामग्री आदि अर्पित करके पूजन करना चाहिए. मंत्रों के सिद्धि के लिए रात में शिव आराधना की जाती है. आज शिव चालीसा, शिव रक्षा स्तोत्र, शिव पुराण आदि का पाठ करना लाभदायक होता है.
आज शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव और संकटमोचन हनुमान जी की पूजा के लिए भी है. आज शनि देव की पूजा में उनको सरसों का तेल, काला तिल, नीले फूल और काले वस्त्र अर्पित करना चाहिए. शनि देव के प्रसन्न रहने से आपके दुख और रोगों का निवारण हो जाएगा. शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या से भी राहत मिलती है. इस दिन आप हनुमान जी की पूजा करें तो शनि पीड़ा से राहत रहती है. हनुमान जी अपने भक्तों को सभी संकटों से रक्षा करते हैं. आज के दिन गरीबों को छाता, जूते-चप्पल, काले वस्त्र, काली उड़द, काला तिल, शनि चालीसा आदि का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.
24 सितंबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन कृष्णपक्ष चतुर्दशीआज का करण – विष्टिआज का नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी आज का योग – साध्यआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – शनिवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:28:00 AMसूर्यास्त – 06:34:00 PMचन्द्रोदय – 29:22:59चन्द्रास्त – 17:40:00चन्द्र राशि– सिंह
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 12:05:51मास अमांत – भाद्रपदमास पूर्णिमांत – आश्विनशुभ समय – 11:48:52 से 12:37:15 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 06:10:07 से 06:58:31 तक, 06:58:31 से 07:46:54 तककुलिक– 06:58:31 से 07:46:54 तककंटक– 11:48:52 से 12:37:15 तकराहु काल– 09:30 से 11:00 तककालवेला/अर्द्धयाम– 13:25:39 से 14:14:02 तकयमघण्ट– 15:02:26 से 15:50:49 तकयमगण्ड– 13:43:48 से 15:14:32 तकगुलिक काल– 06:28 से 07:59 त