उत्तराखंड: भूस्खलन का भयावह मंजर , जब भरभराकर गिरने लगा पहाड़

भूस्खलन की घटना के बाद सड़क मार्ग पूरी तरीके से बाधित हो गया है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मलबे को हटाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.

उत्तराखंड के तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग (Tawaghat Lipulekh National Highway) पर भूस्खलन की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ताम्बा गांव के पास एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा हाईवे पर आकर गिर गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हाईवे पर यातायात पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया है. करीब 40 यात्रियों के फंसे होने की बात सामने आई है.

सुखद बात, अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं

बता दें कि हाल के दिनों में उत्तराखंड में बारिश की वजह से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं. शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के लगभग 400 तीर्थयात्री उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण फंस गए हैं. हालांकि, किसी अनहोनी की खबर सामने नहीं आई है.

वहीं, राजस्थान के अधिकारियों ने प्रशासन से बात कर सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचवाया है. साथ ही उनके रहने-खाने की व्यवस्था भी करवाई है.

सड़क यातायात बाधित

एसडीआरएफ के कमांडेंट राज कुमार गुप्ता ने बताया कि हमें ऐसी सूचना मिली थी कि राजस्थान के तीर्थयात्री उत्तरकाशी में फंसे हैं. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. उत्तराखंड प्रशासन के मुताबिक, हलगू गार्ड एवं गबनानी के बीच का सड़क मार्ग गुरुवार शाम से ही अवरुद्ध है. राजस्थान समेत अन्य राज्य के कई लोग फंसे हुए हैं.

वहीं, घटना के संबंध में एसडीआरएफ के अतिरिक्त महानिदेशक ने उत्तराखंड में अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों-दीपम सेठ व डॉ पी वी के प्रसाद से संपर्क कर घटना की जानकारी ली.