Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में ही सबका दिल जीता

बारिश से बाधित नागपुर टी20 मैच को 8-8 ओवर का कराया गया. इसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. मैच में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सिर्फ दो बॉल खेलकर महफिल लूट ली. उन्होंने आखिर में दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच जिताया

India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार और अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में महफिल लूट ली. कार्तिक ने यह महफिल सिर्फ दो बॉल खेलकर लूटी है. बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके कार्तिक ने आखिर में दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को मैच जिताया.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया. इसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.