Shimron Hetmyer WI vs NZ: शिमरोन हेटमायर ने चीते की रफ्तार से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Shimron Hetmyer WI vs NZ: वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 13 रनों से हार गई लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत से ज्यादा चर्चे हैं तो कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर के। जब हेटमायर बल्ले से कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस मैच में उनके एक कैच ने पूरी महफिल लूट ली। कोई भी हारा और कोई भी जीता हो फर्क नहीं पड़ता लेकिन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तो हेटमायर का वो चीते की रफ्तार वाले कैच का वीडियो। यह वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम हर जगह जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये हैरतअंगेज कैच देखने को मिला इस मैच की पहली पारी के आठवें ओवर में। न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और 8वां ओवर फेंकने आए थे ओडियन स्मिथ। कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे और टी20 के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल क्रीज पर थे। इसी बीच ओवर की तीसरी गेंद जो स्मिथ ने शॉर्ट लेंथ पर डाली उसे गुप्टिल ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट के रूप में बाउंड्री तक पहुंचाया। गेंद सीधे छक्की की ओर जाती दिख रही थी। लेकिन उसके बीच आ गए हेटमायर जिन्होंने अपनी फुर्ती दिखाई और एक हाथ का शानदार कैच लपक लिया।