टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी चोटिल, कंधे के बल गिरा, मैदान से आई बुरी खबर

भारत को जल्द ही जिम्बाब्वे के दौरे के लिए रवाना होना है. हालांकि इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं.

यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार चोट से परेशान रहा है. अब उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन एक बार फिर खराब किस्मत के मारे सुंदर चोटिल हो गए.
वॉशिंगटन सुंदर फिर हुए चोटिल

सुंदर रॉयल कप में लैंकशायर की ओर से खेल रहे थे. क्लब ने इस बात की पुष्टि की कि युवा खिलाड़ी वॉरसेटरशायर के खिलाफ मैच में चोटिल हुए. वह कंधे के बल जमीन पर गिर गए थे जिससे उन्हें काफी चोट लग गई. इब उनका जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना मुश्किल हो गया है. सुंदर आईपीएल 2022 के बाद से भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेले है. वह आईपीएल में भी सारे मैच नहीं खेल पाए थे. उस समय भी उनका गेंदबाजी करने वाला हाथ पूरी तरह फिट नहीं था. इसके बाद पूरी फिट होने के बाद वह काउंटी क्रिकेट में खेलने लगे. उनके प्रदर्शन के दम पर ही जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था.
राहुल भी हो गए थे चोटिल

वॉशिंगटन की वापसी को लेकर तब बीसीसीआई काफी उत्साहित था. उन्होंने कहा था, वॉशिंगटन के मामले में यह इंतजार था कि वह कब वापसी करेगा क्योंकि वह भारत का अंगुलियों का नंबर एक स्पिनर है. उसे मैच खेलने का समय चाहिए था जो उसे मिल गया. हालांकि अब वॉशिंगटन की वापसी मुश्किल हो गई है. इससे पहले केएल राहुल भी इस दौरे से बाहर हो गए थे. पहले खबरे आईं थी कि राहुल चोटिल हो गए है लेकिन बाद में खबर सामने आई कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए है.
राहुल भी जिम्बाब्वे दौरे से बाहर

राहुल ने ट्वीट किया, मैं अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कुछ चीजों को स्पष्ट करना चाहता हूं. जून में मेरी सर्जरी सफल रही और मैंने वेस्टइंडीज दौरे पर राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी. दुर्भाग्य से जब मैं पूर्ण फिटनेस की ओर बढ़ रहा था तो कोविड पॉजिटिव पाया गया. राहुल ने यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए टीम में वापसी की उम्मीद जताई. राहुल भी हाल ही में जर्मनी से सर्जरी कराके लौटे थे. वह भी काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.