दिल जीत लेगा बच्ची का जूडो कराटे वाला वीडियो, इनके किक से चोट नहीं लगती, आता है प्यार !

ज़माना बदल रहा है लड़कियां अब पिता पति या बेटे की नहीं बल्कि खुद के भरोसे आगे बढ़ रही है. इसलिए जरूरी है कि वो खुद की सुरक्षा का जिम्मा भी खुद ही उठाएं आत्मनिर्भर बनें. इसीलिए लड़कों की ही तरह लड़कियों में भी फिजिकल ट्रेनिंग का चलन जोरों पर है.

यानी जूडो कराटे, ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट जैसी ट्रेनिंग अब लड़कियां भी ले रही है. पैरेंट भी अपने बच्चों को ऐसी ट्रेनिंग दिलवाने में ज़ोर शोर से आगे है. इसी कड़ी में एक बच्ची का जूडो कराटे की ट्रेनिंग देता वीडियो वायरल हो गया क्योंकि उसकी क्यूटनेस पर लोग फिदा हो गए.

ट्विटर पेज @fun4laugh पर शेयर वीडियो में एक बच्ची जूडो कराटे सीखती दिखाई दी. अपने ट्रेनर के साथ वो इतने प्यार से हर स्टेप कर रही थी, जिससे देह पर चोट तो नहीं लगेगी बल्कि उससे प्यार हो जाएगा. तभी तो वीडियो देखने वालों ने कहा ‘सो क्यूट’.

बच्ची ने बड़ी क्यूटनेस से दी ट्रेनर को पटखनी

सोशल मीडिया पर वो वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची अपने ट्रेनर के साथ प्रैक्टिस करती नज़र आ रही है. जितने ज़बरदस्त तरीके से बच्ची अपने हर स्टेप को फॉलो कर अपने ट्रेनर को पटखनी देती है. वो अंदाज दिल लूट लेने वाला है. ट्रेनर की ट्रेनिंग भी ऐसी कमाल की रही कि नन्हीं सी बच्ची उसे सलीके से फॉलो कर जाती है. हां ये बात अलग है कि उसमें ताकत का बिल्कुल भी ज़ोर नहीं लग रहा था. तो क्या हुआ वक्त और उम्र के साथ वो भी सीख जाएगी. फिलहाल तो ज़रूरी होता है तरीका, हर एक स्टेप जो उसे सेल्फ डिफेंस के लिए सीखना बेहद ज़रूरी होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.