लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान की मंत्री को देखकर लगे ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे, ‘महंगी कॉफी’ पीते देख भड़के लोग

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है और दूसरी तरफ बाढ़ ने उसकी कमर तोड़ दी है। इन सब मुश्किलों के बीच पाकिस्तान के हुक्मरानों पर आरोप है कि वे आम लोगों को ऐसी मुसीबत की घड़ी में उनको छोड़कर खुद ऐशो-आराम भरी जिंदगी जी रहे हैं।

पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से काफी खफा है। इसी बीच सोशल पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि लोग पाकिस्तान की मंत्री को देखकर चोरनी-चोरनी चिल्ला रहे हैं।