वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, कार्डियक अरेस्ट के बाद एम्स में कराया गया था भर्ती

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

राजू श्रीवास्तव की तबीयत की जानकारी मिलने के बाद से उनके फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं. खबरें हैं कि वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन की हालत काफी नाजूक बनी हुई है. बता दें कि 10 अगस्त को दिल्ली में ही एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ने के दौरान उन्हें अचानक अटैक आया था.

अब आप सोच रहे होंगे कि अच्छे खासे हट्टे कट्टे दिखने वाले टेलीविजन स्टार राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा कैसे पड़ गया. बता दें कि बीते दिन राजू जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे. जिसके बाद अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा जो उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ. जिसके बाद वह नीचे जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. इस बात की जानकारी उनके पीआरओ की ओर से साझा की गई थी.

कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव

रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव एम्स की कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की एक टीम इलाज कर रही है. वहीं, इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि राजू की एंजियोग्राफी की गई है, जिसमें उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला है. हालांकि, इस बात की पुष्टि कॉमेडियन की टीम की ओर से नहीं की गई है.
इस लाफ्टर शो ने बदल दी थी किस्मत

टेलीविजन के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला लाफ्टर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से राजू श्रीवास्तव ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. उसी शो के बाद से लोग उनकी कॉमेडी के फैन हो गए थे. इस शो में उन्होंने रनर-अप का खिताब जीता. वो लोगों के बीच कॉमेडी के बादशाह के रूप में पॉपुलर हैं. इसके बाद वो बिगबॉस, नाच बलिए जैसे कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहे.